Today is one of the biggest day in IPL because today it is happening for the first time in history when two IPL matches are being played at the same time. Today, many records have been seen during the first innings played in both the matches. If we talk about Mumbai, then after 20 overs he has scored 235 runs for the loss of 9 wickets, which is his highest score in IPL history. Apart from this, Harshal Patel has also made a record on behalf of Royal Challengers Bangalore.
आज आईपीएल में एक सबसे बड़ा दिन है क्युकी आज इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक ही समय पर दो आईपीएल के मुकाबलें खेले जा रहे है। आज दोनों ही मैचों में खेली गई पहली पारी के दौरान कई रिकॉर्ड देखने को मिले है। अगर बात करें मुंबई की तो उन्होंने 20 ओवर्स के बाद 9 विकेट्स के नुकसान पर 235 रन्स बनाए है जो उनका आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने भी एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
#IPL2021 #RCBvsDCLiveMatch #HarshalPatel